घोषी विधायक रितुराज कुमार ने उप मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री से मिलकर सौंपा ज्ञापन।

Breaking news News बिहार



विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर घोषी थाना क्षेत्र में नव थाना एवं ओ पी की निर्माण करने की लगाई गुहार।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले के घोषी विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक रितुराज कुमार ने बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री माननीय सम्राट चौधरी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने अपने ज्ञापन में उपमुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि बढ़ते जनाधार एवं आपराधिक घटनाओं में रोक लगाने हेतु घोषी थाना क्षेत्र में नव थाना एवं ओ पी अतिआवश्यक है। उन्होंने बताया कि विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण हेतु नए थाना एवं ओ पी का नव निर्माण अतिआवश्यक है।चुकी घोषी विधानसभा क्षेत्र में स्थित घोषी थाना भौगोलिक व्यवस्था से सघन जनसंख्या वाला है। वही अपराधिक घटनाओं में रोक लगाने में पुलिस सक्षम नहीं होने का कारण है कि दुर दराज के पंचायतों अथवा गांव में घटित घटनाओं में ससमय पहुंच नहीं पाना, जिससे विधि व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाता। उन्होंने बताया कि घोषी थाना क्षेत्र के बंधु बिगहा बाजार,साहोबिगहा, तथा मई पुलिस थाना बनाने का आग्रह किया है। वही शादीपुर एवं बरामा में पुलिस पिकेट की स्वीकृति हेतु आग्रह किया है।
वही विधायक रितुराज कुमार ने बताया कि माननीय उपमुख्यमंत्री माननीय सम्राट चौधरी ने मेरी बातों को सहानुभूति पूर्वक सुना,और इसपर गम्भीरता से विचार करने की बात कही।