
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान शपथ समारोह कार्यक्रम काआयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामवासियों, युवाओं और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए लोकतंत्र की मजबूती और 100 फीसद मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु “हम मतदान अवश्य करेंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे” की शपथ ली। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को मतदान के अधिकार, कर्तव्य तथा निष्पक्ष एवं निर्भीक चुनाव की महत्ता से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान सेविका एवं सहायिका ने महिलाओं की सक्रिय भागीदारी पर विशेष बल देते हुए कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने में महिला मतदाताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। जागरूकता अभियान के दौरान सभी पात्र नागरिकों से निर्धारित तिथि को निर्भीक, शांतिपूर्ण एवं जिम्मेदारीपूर्वक मतदान करने की अपील की। इस मतदान शपथ समारोह में सेविका, बीएलओ, स्थानीय ग्रामीण, महिलाएँ एवं युवावर्ग सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और सभी ने आगामी चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया।