*अगर आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, डीजल सब्सिडी कृषि इनपुट या किसान से जुड़ी किसी योजना का लाभ चाहिए, तो ये खबर आपके लिए*  

Breaking news News ताजातरीन बिहार बिहार शहरनामा


         
बिहार प्रभारी मनीष कुमार सिंह


आपके लिए बेहद जरूरी है!” क्योंकि बिहार के किसानों के लिए यह वक्त बेहद अहम है। राज्य के करीब पचहत्तर लाख किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली, यानी बाईसवीं किस्त का इंतजार हैं, लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। इन पचहत्तर लाख किसानों में से अब तक केवल चार लाख किसानों की ही फार्मर आईडी, यानी किसान निबंधन बन पाया है, जबकि शेष करीब इकहत्तर लाख किसानों की फार्मर आईडी अब तक तैयार नहीं हो सकी है। ऐसे में अगर समय रहते निबंधन नहीं कराया गया, तो वैसे किसानों का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि अटक सकती है और उन्हें आने वाली किस्त से वंचित होना पड़ सकता है।

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार, हर चार महीने पर दो-दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है। पिछली यानी इक्कीसवीं किस्त बिहार के पचहत्तर लाख से अधिक किसानों के खातों में पहुंच चुकी है। अब फरवरी महीने में 22वी किस्त जारी की जानी है, लेकिन सरकार ने इसके लिए फार्मर आईडी को अनिवार्य शर्त बना दिया है। स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि जिन किसानों की फार्मर आईडी नहीं बनी होगी, उनके खातों में सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर नहीं की जाएगी। राज्य में अब तक करीब छह लाख फार्मर आईडी बनाई जा चुकी हैं, लेकिन इनमें से केवल चार लाख किसान ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं।

यही वजह है कि कृषि विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में आ चुका है और तेजी से किसानों की फार्मर आईडी बनाने का काम किया जा रहा है। खास बात यह है कि कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर पहले से पंजीकृत किसानों को भी नई फार्मर आईडी बनवाना अनिवार्य किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी कृषि योजनाओं का लाभ सही और पात्र किसानों तक सीधे पहुंचे और किसी भी तरह की गड़बड़ी या फर्जीवाड़े की संभावना न रहे। अगर तय समयसीमा के भीतर किसान अपना निबंधन नहीं कराते हैं, तो न केवल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि रुक सकती है, बल्कि भविष्य में मिलने वाली अन्य कृषि योजनाओं का लाभ भी प्रभावित हो सकता है। इसलिए कृषि विभाग लगातार किसानों से अपील कर रहा है कि वे नजदीकी कृषि कार्यालय, कैंप सीएससी या  खुद से ऑनलाइन माध्यम से जल्द से जल्द अपनी फार्मर आईडी बनवाएं, ताकि उन्हें समय पर सम्मान निधि की राशि मिल सके और किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।