हर रात मेरा सगा भाई… बंद कमरे में लड़की के साथ हो रहा था गंदा काम, मां भी दे रही थी साथ

Breaking news News उत्तरप्रदेश ताजातरीन शहरनामा






कानपुर
हर रात मेरा सगा भाई… बंद कमरे में लड़की के साथ हो रहा था गंदा काम, मां भी दे रही थी साथ


यूपी के कानपुर में रिश्तों और भरोसे को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया। एक लड़की ने अपने भाई पर कई बार बलात्कार का आरोप लगाया, जबकि मां ने उसे रोकने की बजाय साथ दिया।

भाई और मां पर 23 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार का आरोप


भाई और मां पर 23 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार का आरोप


Kalyanpur Crime News: यूपी के कानपुर से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहा के कल्याणपुर इलाके में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 23 साल की लड़की ने अपने सगे बड़े भाई पर बलात्कार का गंभीर आरोप लगाया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस गलत काम में उसकी मां भी आरोपी भाई का साथ देती रही। पीड़िता ने हिम्मत करके थाने जाकर पुलिस को सब कुछ बताया, जिसके बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई की।

तंत्र-मंत्र के नाम पर क्रूरता

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है और साथ ही तंत्र-मंत्र भी करता है। आरोप है कि मां के कहने पर भाई ने लंबे समय से उसे परेशान किया। अंधविश्वास का फायदा उठाकर भाई ने कई बार उसके साथ गलत हरकत की। जब भी लड़की विरोध करती, तो उसे बुरी तरह पीटा जाता। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी जाती थी। मां को सब पता होने के बावजूद वह चुप रहती और भाई का ही पक्ष लेती।

बॉयफ्रेंड से दोस्ती पर शुरू हुआ अत्याचार

कुछ समय पहले पीड़िता की एक लड़के से दोस्ती हो गई। जब भाई को इसकी खबर लगी, तो उसने गुस्से में बहन को बहुत मारा और घर से बाहर जाने पर रोक लगा दी। भाई ने मां को समझाया कि बहन का दिमाग ठीक नहीं है। उसने कहा कि इसे ठीक करने के लिए तंत्र-मंत्र की जरूरत है। इसी बहाने भाई ने बहन को कमरे में बंद करके कई बार उसके साथ गलत काम किया। मां ने भी इसे रोकने की बजाय चुप्पी साध ली या डांटकर चुप करा दिया।

हिम्मत करके थाने पहुंची पीड़िता


शुक्रवार रात जब भाई और मां ने फिर हद पार की, तो पीड़िता ने किसी तरह घर से भागकर कल्याणपुर थाने पहुंचकर पूरी घटना बता दी। पहले पुलिस को यकीन नहीं हुआ। उन्हें लगा कि शायद प्रेमी से रोक-टोक के गुस्से में लड़की ऐसे आरोप लगा रही है। लेकिन पुलिस ने गहराई से जांच की। मेडिकल जांच और सबूतों से सारे आरोप सही पाए गए।