
जिले के को आॅपरेटिव बैंक परिसर में वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव के नेतृत्व में श्रद्धांजली सभा में किया गया नमन।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद – जिले के युवा पत्रकार स्व धर्मेन्द्र कुमार की 7 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी याद ताजा करते हुए नमन किया गया।
आज सोमवार को जिले के को आॅपरेटिव बैंक परिसर में वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव के अध्यक्षता में श्रद्धांजली सभा में युवा पत्रकार स्व धर्मेन्द्र कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ़ सुदय यादव ने स्व धर्मेन्द्र कुमार श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, उनके विचारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्व धर्मेन्द्र कुमार पत्रकारिता में अपने पैर मजबूती तथा कलम के एक सच्चे सिपाही के रुप में उभर रहे थे,जिनकी असामायिक निधन से शोक की लहर दौड़ पड़ी थी।
वही वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि स्व धर्मेन्द्र एक निर्भीक पत्रकार के रुप में जाने जाएंगे।वे अपनी बेवाकी खबर के लिए जाने जाते हैं। लेकिन ईश्वर उनको कम उम्र में ही इस दुनिया से विदा कर ली।आज भी सदा हमलोगों को उनकी याद सताया करता है।वो एक सच्चे तथा कर्मठ पत्रकार के रुप में जाने जाएंगे। वही उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में 12 जनवरी को कड़कड़ाती ठंड का शिकार हो गए,और हमलोगों से सदा के लिए विदा हो गए।
वही श्रद्धांजलि सभा में पत्रकार बरुण कुमार, रितेश कुमार, अभिषेक कुमार, मनोहर सिंह, दिनेश कुमार,राजीव कुमार विमल, चन्दन कुमार, सहित जिले के दर्जनों पत्रकार ने स्व धर्मेन्द्र कुमार के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया,और उनके विचारों पर प्रकाश डाला।
