
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस एक्शन मोड में नज़र आ रही है। एसएसपी आशीष तिवारी के कड़े दिशा-निर्देशों और एसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में, थाना प्रभारी राधेश्याम यादव ने क्षेत्र में हेलमेट के प्रति जागरूकता और चेकिंग अभियान चलाया।

बुधवार को देवबंद रोड पर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ सड़क पर उतरे। पुलिस ने यहाँ आने-जाने वाले दुपहिया वाहनों की जाँच की। इस दौरान जिन वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं पहना था, पुलिस ने न केवल उन्हें यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया, बल्कि मौके पर ही चालान भी काटे। पुलिस की इस कार्यवाही का असर साफ देखने को मिला। देवबंद रोड पर जैसे ही बिना हेलमेट वाले बाइक सवारों ने दूर से पुलिस की चेकिंग देखी, चालान के डर से कई चालक अपने वाहन पीछे मोड़कर गलियों और दूसरे रास्तों से भागते नज़र आए। थाना प्रभारी राधेश्याम यादव ने स्पष्ट किया कि यातायात नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

