जहानाबाद के लाल ने क्रिकेट में बिहार अंदर 14 में बनाई जगह।जिला पदाधिकारी ने दी शुभकामना।

Breaking news News खेल खुद बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले के एक होनहार लाल ने जहानाबाद का नाम रौशन किया है। जहां पूरे भारत वर्ष में क्रिकेट सबसे ज्यादा खेल का दर्जा प्राप्त हो रहा है वहीं जहानाबाद जिला के लिए एक बड़ी सौगात मिली है की उमंग कुमार जो की मात्र 13 वर्ष के हैं, जहानाबाद से ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अंदर 14 बिहार स्टेट टीम में जगह बनाई है।
जिले के विशुनग॑ज थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनग॑ज निवासी रविन्द्र कुमार एवं मीनू कुमारी के सुपुत्र उमंग कुमार ने जिले का नाम रौशन किया हैं।
यहां यह बता दें कि उमंग कुमार, किरण क्रिकेट अकादमी, जहानाबाद में प्रशिक्षक, संतोष कुमार की देखरेख में लगातार प्रशिक्षण प्राप्त करते रहे हैं।
वही जिला पदाधिकारी, अनिल कुमार सिंहा ने उमंग कुमार को उनके उपलब्धि के लिए बधाई दी है एवं भविष्य में यह खिलाड़ी नित्य नए आयामो पर सफलता प्राप्त करें इसके लिए शुभकामनाएं दी ।जिला पदाधिकारी ने उमंग कुमार के प्रशिक्षक संतोष कुमार एवं उमंग के परिजनों को भी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई दी