
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने आज बताया कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर मतदान एवं मतगणना कर्मियों को दिनांक 4 अक्टूबर एवं 5 अक्टूबर को प्रथम चरण का आयोजित होने वाले प्रशिक्षण को भारी वर्षा के कारण स्थगन के पश्चात उक्त कर्मियों के लिए 11 एवं 12 अक्टूबर को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रथम चरण का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रथम मतदान पदाधिकारी पी 1 के लिए ईवीएम का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग व मॉक ड्रिल से संबंधित प्रशिक्षण सीएसडीएवी पब्लिक स्कूल बनकट, मोतीहारी में आगामी 14 एवं 15 अक्टूबर को अपराह्न 2:00 बजे से 4:30 तक निर्धारित किया गया है। अर्थात 11 अक्टूबर को प्रथम चरण का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रथम मतदान पदाधिकारी 14 अक्टूबर को प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे एवं 12 अक्टूबर को प्रथम चरण का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रथम मतदान पदाधिकारी 15 अक्टूबर को प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसमें किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने मतदान एवं मतगणना कर्मियों को निर्देशित किया है कि उपरोक्त कार्यक्रम के अनुसार ईवीएम का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग संबंधित प्रशिक्षण में समय भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।