
अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात ने जारी किया रुट चाट।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) एवं अनुमंडल पदाधिकारी, ने ट्रेफिक एडवाइजरी जारी किया है।
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि दिनांक 13.10.2025 से दिनांक 20.10.2025 तक बिहार विधान सभा चुनाव 2025 के अवसर पर प्रत्याशियों के नांमकन के दृष्टिकोण से शहरी क्षेत्र का यातायात परिचालन निम्न प्रकार होगा यह दिशानिर्देश 11:00 बजे से 15:00 बजे तक प्रत्येक दिन उपरोक्त तिथि को लागू रहेगा। उन्होंने बताया कि
घोषी के तरफ से आने वाली वाहन काको मोड़ होते हुए NH-22 से पटना के तरफ अथवा गया के तरफ जायेंगे।
शहर के तरफ से आने वाली गाड़ी जो अनुमंडल कार्यालय के तरफ आ रही है, इस प्रकार की वाहन अरवल मोड़ से बभना बाईपास NH-22 से निकलेगें।
एरकी के तरफ से घोषी के तरफ जाने वाली वाहन बभना बाईपास NH-22 होते हुये बरबट्टा होते हुये निकलेगें।
वही उन्होंने बताया कि
अपरिहार्य कारणों से समय-सीमा में परिवर्तन संभावित हो सकता है। विशेष परिस्थिति में यदि कोई वाहन शहर में प्रवेश करना चाहे तो प्रतिनियुक्त पदाधिकारी पुलिस उपाधीक्षक यातायात से सम्पर्क कर सकेगें।
