जिले से किसानों की 20 सदस्यीय दल जैविक सब्जी उत्पादन प्रशिक्षण हेतु नालंदा के लिए किया प्रस्थान।

Breaking news News बिहार

जिले से किसानों की 20 सदस्यीय दल जैविक सब्जी उत्पादन प्रशिक्षण हेतु नालंदा के लिए किया प्रस्थान।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।



जहानाबाद -जिले से आत्मा के द्वारा राज्य के अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण मद के अंतर्गत जिला के 20 सदस्यीय किसानों का दल जैविक सब्जी उत्पादन हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए रैन्बो ऍग्रो पार्क, ग्राम-नेहुसा, प्रखण्ड-हरनौत, जिला-नालंदा के लिए प्रस्थान किया। जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक आत्मा -संभावना के द्वारा किसानों के दल को हरी झंडी दिखाकर वाहन बस के माध्यम से रवाना किया गया। मौके पर दोनों उप परियोजना निदेशक आत्मा- अनुप्रिति माला एवं राकेश कुमार उपस्थित थे।

परियोजना निदेशक आत्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण पाँच दिवसीय एवं आवासीय दिनांक 16 अक्टूबर तक निर्धारित है, जिसमे किसानों को जैविक सब्जी उत्पादन तकनीक पर विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया जाएगा। जैविक सब्जी का बाजार मूल्य अन्य सब्जियों के मुकाबले अधिक होता है। इसका स्वाद उत्तम होता है एवं जैविक विधि से उपजाई गई सब्जियां अधिक दिनों तक टिकाऊ रहती है ,और यह मानव स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। जैविक विधि से सब्जी उत्पादन करने से पर्यावरण एवं मिट्टी संरक्षित रहती है। मौके पर आत्मा के प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी-निकिता कौशल के अलावा प्रशिक्षण हेतु जाने वाले किसानों में नीरज कुमार, भोला केवट, सुरेन्द्र प्रसाद, सुबोध यादव, वासुदेव पासवान, पंकज कुमार, जगदीश सिंह आदि उपस्थित शामिल थे।