आग की कहर से किसान की खेत में लगा 18 कट्ठा में लगा गेहूं जलकर हुआ खाक।

Breaking news बिहार



जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

रतनी — आग ने अपना रुख अख्तियार कर लिया है।गर्मी के मौसम आते ही आग की कहर से लोग त्राहीमाम हो गया है।
इसी कड़ी में आज सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रकसिया में एक किसान के खेत में लगी गेंहू की फसल बिजली के चिनगारी की चपेट में आने से 18कठा में लगी फसल जलकर बर्बाद हो गया ।आग की लपट निकलते देख ग्रामीण दौड़कर आये और आग पर काबू पाने का प्रयास किया तथा अग्नि शमन को सुचित किया। मौके पर अग्नि शमन पहुंच आग पर काबू पाया,पर॑तु तब तक किसान की सारी फसल बर्बाद हो चुका था।
वही स्थानीय मुखिया पति प॑चदेव कुमार ने बताया कि आग की लपट से गांव में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। तथा ग्रामीणों एवं अग्नि शमन के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वही अंचल अधिकारी से किसान की जली फसल को लेकर मुआवजे की मांग किया है। तथा बिजली विभाग की लापरवाही पर खेद प्रकट किया है।