जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जिले वासियों को नव वर्ष की दी शुभकामना।

Breaking news News बिहार


नव वर्ष के अवसर पर बराबर पर्यटक स्थल का किया निरीक्षण

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिला पदाधिकारी, अलंकृता पाण्डेय तथा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने जिलावासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें दी ।
जिला पदाधिकारी ने नववर्ष की शुभकामनायें देते हुए, जिला वासियों से जहानाबाद जिले के समुचित विकास मे अपना सहयोग देने तथा जिले में आपसी भाईचारा को बनाए रखने का अपील किया। उन्होंने बताया कि जहानाबाद जिला एक सांस्कृतिक धरोहर है ,जहां बराबर जैसे पर्यटक के क्षेत्र में मौर्य काल की निशानी के साथ-साथ बाबा सिद्धेश्वर नाथ का धार्मिक मंदिर भी है। इसके साथ ही काको में विश्व की पहली सूफी संत महिला बीवी हजरत कमल का दरगाह है, जो हमें अपने इतिहास से जुड़े रहने की कहानी ब्या करती है।इससे हमें प्रेरित होकर जिले में अमन-चैन व शांति बनाए रखने में अपना अमिट योगदान देना चाहिए। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले के सभी जिला वासियों से अपील कि नव वर्ष 2026 का स्वागत पूरे हर्षोल्लास, आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ करें और जिले की शांति व्यवस्था बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।


नव वर्ष के पावन अवसर पर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रुप से बराबर पर्यटक के क्षेत्र का निरीक्षण किया , जिसमें जिला पदाधिकारी द्वारा पर्यटक को बढ़ावा देने हेतु रोपवे निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ साथ माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार नीतीश कुमार द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं का स्थल पर जाकर निरीक्षण किया । जिला पदाधिकारी ने निरीक्षण में संबंधित पदाधिकारी को सभी कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया ताकि जिला वासियों को अविलम्ब इन सुविधाओं का लाभ मिल सके। पुलिस अधीक्षक ने भी बराबर पर्यटक के क्षेत्र में यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बराबर पर्यटकीय क्षेत्र का निरीक्षण किया ।