
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
पूर्वी चंपारण जिला पुलिस ने नए साल से पहले शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिले भर में चलाए गए विशेष अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई है। इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है। मधुबन थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप जब्त की। इसी क्रम में, कुंडवा चैनपुर थाना के नए थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने पदभार संभालते ही कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने छापेमारी कर एक शराब तस्कर को 600 पीस नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया। हरसिद्धि थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक टेंपो से लगभग 400 लीटर नेपाली शराब बरामद की। संग्रामपुर थाना पुलिस ने भी 220 लीटर नेपाली शराब जब्त की। कोटवा थाना क्षेत्र में 110 लीटर नेपाली शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।नए साल से पहले शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराया जाएगा और अवैध शराब की तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इन लगातार कार्रवाइयों से शराब तस्करों के नेटवर्क को बड़ा नुकसान पहुंचा है। मोतिहारी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नए साल में भी अवैध शराब कारोबारियों के लिए जिले में कोई जगह नहीं होगी।
