जहानाबाद में 2025 बैंच के आई ए एस प्रशिक्षु पहुंच वाणावर का प्राचीन गुफाओं का किया अवलोकन।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले में वर्ष 2025 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के ग्रुप-08 के 11 प्रशिक्षु अधिकारियों का आगमन जहानाबाद में हुआ। अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत सभी प्रशिक्षु अधिकारियों ने भ्रमण की शुरुआत विश्व प्रसिद्ध बराबर की पहाड़ियों से की। मौर्यकालीन वास्तुकला की अद्भुत मिसाल इन गुफाओं की बारीकियों और पत्थरों पर की गई उत्कृष्ट नक्काशी को देखकर सभी अधिकारी मंत्रमुग्ध नजर आए। उन्होंने भारत की इस प्राचीन पुरातात्विक विरासत को करीब से समझा और उसकी सराहना की।

भ्रमण के उपरांत जिला पदाधिकारी जहानाबाद , अलंकृता पाण्डेय एवं उप विकास आयुक्त डॉ. प्रीति ने सभी युवा अधिकारियों से आत्मीय वार्तालाप किया। वार्तालाप के दौरान प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ जिले की प्रशासनिक कार्यप्रणाली एवं विकास योजनाओं के बारे में बताया । साथ ही जिला पदाधिकारी ने युवा अधिकारियों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए उन्हें जनसेवा के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी।
इस बात की जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी ने बताई कि
उप विकास आयुक्त द्वारा सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।



इस दल में प्रशिक्षु अधिकारी हरिप्रसाद एम,सुशांत कुमार,शिवानी मोहन,सक्षम भाटिया,पाटिल कृष्णा बबरुवान,कुमुद मिश्रा,फ़र्ख़ंदा क़ुरैशी,दिव्यांश मीना,अभिषेक कुमार सिंह ,गौसिका पी आर,अंकित पांडे शामिल थे। सभी ने जहानाबाद की सांस्कृतिक समृद्धि की प्रशंसा की।