मोतिहारी में हेडमास्टर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा गांव के मुखिया और वार्ड सदस्य का नाम

Breaking news बिहार

पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में एक युवक का शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार के रुप में की गई. मृत शिक्षक के पॉकेट से थानाध्यक्ष के नाम से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें शिक्षक ने पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, वार्ड सदस्य के पति और विद्यालय के अध्यक्ष के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी है. पुलिस ने शव और सुसाइड नोट बरामद कर घटना की जांच शुरु कर दी है. मृत शिक्षक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार तुरकौलिया थाना क्षेत्र के नागर टोला वार्ड नंबर के रहने वाले अजय कुमार नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पिपरिया में प्रभारी प्रधानाध्यापक थे, सोमवार की शाम में खाना खाने के लिए परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरु की तो वह नहीं मिले. काफी खोजबीन के बाद अजय का शव घर के बगल के बगीचा में मिला. उसके बाद घर में चीख पुकार मच गई. परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को नीचे उतारा. जिसके बाद शव की तलाशी लेने पर मृतक के पॉकेट से सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. मृत शिक्षक ने थानाध्यक्ष के नाम से लिखे अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि 

“मैं अजय कुमार प्रभारी प्रधानाध्यापक एनपीएस पिपरिया नागर टोला में कार्यरत हूं. वार्ड सदस्य सोनी कुमारी सह विद्यालय अध्यक्ष उसके पति अजय कुमार एवं मुखिया विनय कुमार के द्वारा मुझे लगातार परेशान किया जा रहा है.

चूंकि विद्यालय भवन निर्माण के लिए राशि प्राप्त है. इस राशि में से दस लाख रुपए की मांग की जा रही है”.आगे लिखा है कि “मेरे द्वारा बताया जा रहा है कि जमीन का एनओसी प्राप्त नहीं है, लेकिन इन लोगों द्वारा विद्यालय गलत जगह पर बनाने के लिए परेशान किया जा रहा है. मेरे विद्यालय की जांच कर मुख्य सचिव को भेजने की धमकी दी जा रही है. वार्ड सदस्य एवं मुखिया विनय कुमार द्वारा जांच किया गया है. अतः मैं अजय कुमार प्रभारी प्रधानाध्यापक एनपीएस पिपरिया नागर बोला आत्महत्या कर रहा हूं। मेरे आत्म हत्या के जिम्मेवार ये तीनों हैं.”