
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा व चैयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान द्वारा बड़ी पहल करते हुए नगर पंचायत टीम के साथ मौहल्ला इकराम पहुँचे और केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे एसआईआर के बीएलओ द्वारा उपलब्ध कराए गए फार्मों को मतदाताओं से डिटेल लेकर भरवाया और लोगों को फार्म भरने का तरीक़ा भी सिखाया।कुलदीप बालियान ने कहा कि एसआईआर को लेकर घबराने की ज़रूरत नहीं है।बीएलओ द्वारा दिए गए फार्म को आराम से भरें।फार्म में माँगे गए विवरण को फार्म में स्पष्ट शब्दों में भरें और फार्म भरने के बाद दोबारा चेक करें।स्वयं संतुष्ट होने के बाद फार्म बीएलओ के पास जमा करा दें और रसीद प्राप्त कर लें।उन्होंने कहा कि यदि किसी कोई समस्या आती है तो वार्ड सभासद या बीएलओ से सम्पर्क करें।
नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने कहा कि फिलहाल फार्म के साथ कोई दस्तावेज़ जमा नही कराने हैं।वर्ष 2003 की मतदाता सूची के अनुसार फार्म भरा जाएगा।
इस दौरान वरिष्ठ लिपिक देवेंद्र कुमार, कर समाहर्ता रोहित चौहान, प्रदीप बालियान,नफ़ीस सिद्दीक़ी,वार्ड की बीएलओ बबीता आदि मौजूद रहे।
