रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उप्र/सरकार की विकासशील योजनाओं को कोई गैर नही अपने ही बदनाम करने पर तुले है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश

जिला पंचायत द्वारा लाखों की लागत से बनी सड़क एक महीने के भीतर न केवल टूटने लगी बल्कि कई जगहों पर पैचिंग भी करनी पड़ रही है।
सरकर की इमारतो भवनों साहित सड़कों में लगने वाली सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं।

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


क्षेत्र के गांव घाटेडा में जिला पंचायत के वार्ड नंबर 33 में लाखों की कीमत से बाईपास की बनी सड़क एक माह के भीतर ही टूटने लगी जिससे ग्रामीणों में आक्रोष व्याप्त है। गांव के ही राजू चौहान, शीशपाल रावल, ईश्वर पाल आदि ने बताया की ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में बेहद घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया जिसको लेकर ठेकेदार के साथ उनकी कहासुनी भी हुई। तत्काल ठेकेदार ने सड़क पर दोबारा से लेयर डालने की बात कही लेकिन ठेकेदार खाना पूर्ति कर चला गया। अभी सड़क निर्माण को एक महीना भी नहीं हुआ की सड़क जगह-जगह से टूटने लगी व आश्चर्य की बात ये की पक्की सड़क पर घास भी जमने लगी और सड़क के बराबर में टाइल्स भी नहीं लगाई गई। जिससे ग्रामीणों में आक्रोष व्याप्त है। इस दौरान ओमकार सुबोध कुमार अज़ाड राम कुमार अमित पवार अजीत रावल अशोक रावल विवेक पवार आदि लोग मौजूद रहे और उनका कहना था की वाह आईएस बरे में कुछ अधिकारियों को भी अवगत कराएंगे। इस संबंध में वार्ड नंबर 33 से जिला पंचायत सदस्य रामेंद्र राना ने बताया की सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगने व एक माह के भीतर जगह जगह से सडक टूट जाने के संबंध में उन्हें किसी ने अवगत नहीं कराया न किसी ने शिकायत की संबंध में संज्ञान लेकर ठेकेदार सहित अधिकारियों से भी बातचीत करूँगा।