
ननौता से रिपोर्टर पंकज कुमार
सहारनपुर के नानौता स्थित निजी स्कूल में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हो गया। समापन समारोह में किसान सेवक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रवीण मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विजेता खिलाड़ियो ं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
डॉ. मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद आवश्यक है। उन्होंन े सभी छात्रों को प्रतियोगिताओं मे ं भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि उनका समग्र विकास हो सके।
प्रतियोगिता मे ं सीनियर बालक वर्ग की 100 मीटर और 200 मीटर दौड ़ में रेड हाउस के आदित्य ने स्वर्ण पदक जीते। सीनियर बालिका वर्ग मे ं बीएचआईएस की लीसा ने और 200 मीटर बालिका वर्ग में तेजस्वी ने ग्रीन हाउस के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया।
विजेता खिलाड़ियो ं को स्कूल के प्रधानाचार्य मोहम्मद अहमद खान, श्रीमती मुमताज खान, एसआई राधा चौहान, कांस्टेबल अमृता और कांस्टेबल विनीता ने भी मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किए। प्रधानाचार्य मोहम्मद अहमद खान ने सभी छात्रों को अच्छी खेल भावना के साथ खेलने के लिए बधाई दी।
प्रधानाचार्य मोहम्मद अहमद खान और श्रीमती मुमताज खान
ने प्रतियोगिता को सफल बनान के लिए स्कूल के खेलकूद शिक्षक अंकुर चौधरी, देवेंद्र कुमार, विश्वजीत सिंह, हेमंत सक्सेना, अरुज अब्बास, मनोज धीमान, गौरव भार्गव, राहुल शर्मा, रमन कुमार, महक सिंह, शोएब सिद्दीकी, ममता पुंडीर, वंदना तोमर, आशीष कुमार, मोहम्मद शमी और समस्त उपस्थित स्कूल स्टाफ को भी बधाई दी।
