आमस-दरभंगा (NH-119D) निर्माण कार्य की प्रगति हेतु जिला पदाधिकारी ने किया शिविर स्थल का किया निरीक्षण

Breaking news News बिहार



जिला पदाधिकारी ने रैयतों को दाखिल खारिज हेतु सम्बंधित अंचल अधिकारी को 13 दिसंबर तक जारी करने का दिया निर्देश।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट


जहानाबाद -जिला पदाधिकारी , अलंकृता पाण्डेय ने आज आमस-दरभंगा राष्ट्रीय राजमार्ग 119D के निर्माण कार्य को गति देने एवं भूमि उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु काको अंचल में देवी स्थान महमदपुर ,पंचायत सुलेमानपुर में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया ।

निरीक्षण का उद्देश्य NH-119D परियोजना की कार्य प्रगति, स्थलगत बाधाएं, एवं भूमि अधिग्रहण से संबंधित बधाओ का निष्पादन करते हुए निर्माण कार्य में आ रही अड़चनों को चिन्हित कर संबंधित विभागों के साथ त्वरित समाधान निकालना था।
इस बात की जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी ने बताई कि
अंचल अधिकारी काको को निर्देश दिया गया कि वे लंबित एल.पी सी. को शीघ्र निर्गत करें ताकि कार्य में अनावश्यक विलंब न हो। वही उन्होंने बताई कि अंचल अधिकारी, काको को निर्देश दिया गया कि 13 दिसम्बर, 2025 तक सभी संबंधित रैयतो/ भू स्वामी का शतप्रतिशत दाखिल खारीज करे। साथ ही,जितने भूमि संबंधी वाद न्यायालय में लंबित हैं, उनका शीघ्र निष्पादन करें ताकि संबंधित लाभुकों को समय पर मुआवजा भुगतान सुनिश्चित किया जा सके।

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी चन्द्र किशोर सिंह को निर्देशित किया गया कि वे संबंधित कागजात एवं दस्तावेजों को शीघ्र संकलित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कैंप मोड में स्थानीय स्तर पर विशेष शिविर आयोजित कर रैयतों से दस्तावेज प्राप्त करें, उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए नियमानुसार भुगतान करें तथा परियोजना की प्रगति में सक्रिय सहयोग दें।
निरिक्षण क्रम में उपस्थित अपर समाहर्ता, राजस्व ,अनिल कुमार सिन्हा को निर्देश दिया गया कि वे उन स्थलों पर स्थलीय निरीक्षण करें जहां निर्माण कार्य अपेक्षित गति से नहीं हो रहा है। वहां की स्थानीय समस्याओं का विश्लेषण कर यथाशीघ्र समाधान करें तथा NHAI के अधिकारियों को हर संभव प्रशासनिक सहयोग प्रदान करते हुए निर्माण कार्य को सुचारु रूप से पूर्ण कराएं।
निरीक्षण के अवसर पर परियोजना निदेशक, NH 119 D एवं संबंधित अंचल कार्यालय के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित थे।