
कल आती उच्च विद्यालय, कदीरगंज के मैदान में किया जाएगा । इस आयोजन में नवादा जिले के युवा खिलाड़ियों को जौहर दिखाने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। सभी पांच टीमों का गठन ट्रायल के माध्यम से किया गया है एवं सभी टीमों में 16-16 खिलाड़ियों को रखा गया है, इंस्ट्रूमेंट की सभी पांच टीमें ( नवादा बैरियर्स,होंडा हीटर्स, लौंध लवर्स,नारदीगंज लायंस कादिरगंज कोब्रास ) एक दूसरे से भिड़ेगी तथा प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली दो टीमें फाइनल खेलेगी। इसी क्रम में आज खिलाड़ियों के ड्रेस का अनावरण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, सचिव राकेश कुमार , बीसीए मैनेजर मनीष आनंद, सुभाष प्रसाद,बबलू वर्मा , के द्वारा किया गया।

