
नानौता से रिपोर्टर पंकज कुमार
जनता मॉन्टेसरी जूनियर हाईस्कूल में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में सबसे अधिक मैडल प्राप्त कर जैस्मीन हाउस विजेता बना। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मेडल और ट्रॉफियां अपने नाम की। समापन अवसर पर स्कूल प्रबंधन ने विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल पहनाकर तथा ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
सोमवार को देवबंद मार्ग स्थित जनता स्कूल में आयोजित रेस प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से अहाना ठाकुर तथा अद्विता ठाकुर तथा अंश मलिक प्रथम, अर्शी तथा हर्ष द्वितीय तथा रिया व अर्श तृतीय स्थान पर रहे। एलकेजी व यूकेजी क्लब में सूर्यांश प्रथम, शौर्य द्वितीय तथा मशीउल्लाह तृतीय स्थान पर रहे। म्यूजिकल चेयर में नर्सरी से पुन्य तनेजा और यश, यूकेजी से सत्यम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फ्रॉग रेस में कक्षा यूकेजी से आदित्य, एलकेजी से आहिल और मोहम्मद शाद क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। जिगजैग रेस में कक्षा एक से समर हैदर, आवेश कर्नवाल तथा कक्षा तीन से शफ़िउल्लाह क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे। स्पून रेस में कक्षा तीन से प्रिंस प्रथम, कक्षा दो से राधिका द्वितीय तथा कक्षा एक से लवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा जैस्मीन हाउस ने फ्रॉग रेस, कैरमबोर्ड, टग ऑफ वॉर, थ्री लेग रेस तथा वॉलीबॉल, पैंसी हाउस ने टग ऑफ वॉर, खो-खो, बैडमिंटन, कैरम बोर्ड प्रतियोगिता, लिली हाउस ने फ्रॉग रेस, हुलाहूप तथा म्यूजिकल चेयर तथा चैस तथा लोटस हाउस ने बोट रेस जीती। सबसे अधिक मेडल जीतने के आधार पर जैस्मीन हाउस को प्रधानाचार्य रामभूल सिंह द्वारा चैंपियन ट्रॉफी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन रविशा तथा खुशबू तोमर ने किया। इस दौरान दिनेश सिंह पुंडीर, रेणु पुंडीर, लक्की कुमार, संजय कुमार, रविशा, खुश्बू, प्राची, दीपा, सुनीता अरोड़ा, मीनाक्षी, नसरीन, नीलम, सोनिया, प्रतिभा, स्वाति, अल्का, शबनम, सना, आरती, अंशिका, वंशिका, सुनीता राणा, आकांक्षा त्यागी तथा आंचल आदि रहे।
