रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उप्र/थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग परिस्थितियों में हुई महिलाओं की मौत के मामलों का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश

दोनों घटनाओं में पुलिस ने कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देश पर हुई इस त्वरित कार्रवाई ने इलाके में कानून-व्यवस्था पर पुलिस की पकड़ को मजबूत संदेश दिया है।
पहला मामला : कहासुनी में आक्रोशित आरोपियों ने महिला को कैंची मारकर उतारा मौत के घाट
ग्राम नल्हेडा गुर्जर निवासी सर्वेश पुत्र कर्म सिंह की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में बताया गया कि 30 नवंबर को दर्जी की दुकान के पास कहासुनी बढ़ने पर अभियुक्त पंकज ने आक्रोश में दुकान से कैंची उठाकर सर्वेश की पत्नी आशा देवी के पेट में घोंप दी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
एसएसपी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम यादव की टीम ने 07 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर पंकज पुत्र सेवाराम, सतीश पुत्र प्रेम सिंह, दोनों निवासी नल्हेडा गुर्जर, को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कैंची भी बरामद की।


पूछताछ में पंकज ने स्वीकार किया कि काम पर जाने को लेकर सर्वेश से चल रहे तनाव की वजह से उसकी पत्नी और आशा देवी के बीच विवाद हुआ। इसके बाद शाम को गाली-गलौज और धक्का-मुक्की बढ़ने पर उसने आक्रोश में हत्या कर दी। अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है।
दूसरा मामला : अतिरिक्त दहेज की मांग पर विवाहिता दीपांशी की हत्या, पति गिरफ्तार दूसरी घटना में ग्राम सिंहखेड़ा निवासी चरण सिंह उर्फ सोनू ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उनकी पुत्री दीपांशी की हत्या उसके पति एवं परिजनों ने दहेज के लालच में कर दी। थाना रामपुर मनिहारान पर पंजीकृत मु0अ0सं0 591/25 में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 07 दिसंबर को अभियुक्त विशाल पुत्र राजेन्द्र, निवासी कल्लरपुर गुर्जर (वर्तमान पता—खुराना कॉम्पलेक्स, रामपुर मनिहारान), को गिरफ्तार कर लिया। विवाहिता की मौत के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। उसके विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का इतिहास भी दर्ज मिला है। पुलिस ने बताया कि दोनों मामलों में आरोपियों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय पेश कर दिया गया है। दो दिन में दो हत्या के मामलों के खुलासे से क्षेत्र में हड़कंप के बीच पुलिस की त्वरित कार्रवाई की व्यापक सराहना की जा रही है।