
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
बता दें कि किसान मजदूर संगठन के तहसील सचिव चौधरी मोसीन की देखरेख में ग्राम हलगोया गोल चक्कर देहरादून हाईवे के नीचे थाना क्षेत्र में रास्ता बनाए जाने को लेकर विगत माह 04 नवम्बर 25 से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा था अब हाईवे के अधिकारियों द्वारा किसानों की माँग पूरा करते हुए रास्ता बना दिया गया है। जिसके चलते सोमवार को धरना स्थल पर पहुँचे संगठन के जिला अध्यक्ष ठाकुर अजब सिंह द्वारा धरने पर मौजूद किसानों से वार्ता की गई उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुऐ कहा कि ये सब काम आप सब लोगो की मेहनत से ही सफल हो पाया है रात दिन चले इस धरने के कारण ही हाइवे अधिकारियों द्वारा ये काम एक महीने में कर दिया गया उन्होंने हाइवे के अधिकारियों का भी आभार व्यक्त कर धरना समाप्त कर दिया। इस दौरान मुख्य रूप से ठाकुर अजब सिंह जिलाध्यक्ष, शिवमोहन, मेहरबान, कुशलपाल फौजी, मेहराब, राजू, अक्सर, डॉ मारूफ, आरिफ प्रधान, मुक़रीम, महबूब, नोशाद, विनय कुमार, मुनव्वर, साबिर, नसीम अहमद आदि मौजूद रहे।

