लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान के॑द्रो पर सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर अपर समाहर्ता ने पदाधिकारियों के साथ किया बैठक।

Breaking news बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के निर्देशानुसार आज वरीय पदाधिकारी, जिला ए.एम.एफ. कोषांग -सह- अपर समाहत्र्ता विनय कुमार सिंह के अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ट में आगामी लोक सभा निर्वाचन, 2024 के मद्देनजर सभी मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम आधारभूत सुविधाओं (ए.एम.एफ.) की समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया ।
बैठक में अपर समाहत्र्ता द्वारा नोडल पदाधिकारी, ए.एम.एफ. कोषांग -सह- जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी झा को निर्देश दिया गया कि वरीय पदाधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्रों का भौतिक जाँच उपलब्ध प्रतिवेदन के आधार पर चिन्हित मतदान केन्द्रों पर शीघ्र सभी न्यूनतम आधारभूत सुविधाओं यथा- शौचालय, शेड, फर्नीचर, बिजली, पेयजल, रैम्प, भवन इत्यादि का संबंधित निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी के माध्यम से समन्वय स्थापित कर कार्य शीघ्र व्यवस्था पूर्ण किया जाए। बैठक में कार्यपालक अभियंता, विद्युत को निर्देश दिया गया कि चिन्हित मतदान केन्द्रों पर अविलम्ब विद्युत आपूत्र्ति की व्यवस्था की जाए। साथ हीं जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विद्यालयों में विद्युत केनेक्शन की सुविधा के साथ-साथ वेबकास्टिंग हेतु अलग से 02 विद्युत पाइंट दिया जाए। जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालयों में स्थित मतदान केन्द्रों के फर्निचर की व्यवस्था पूर्ण की गई है अथवा नहीं इसका प्रतिवेदन संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक अथवा संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। विद्यालयों में दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए रैम्प की व्यवस्था की गई है अथवा नहीं इसका भी भौतिक जाँच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ हीं जिन विद्यालयों में शौचालय एवं पेयजल की समस्या है, वहाॅ शीघ्र व्यवस्था कराने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। साथ हीं सामुदायिक भवन तथा अन्य मतदान केन्द्रों पर भी शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था कार्यपालक अभियंता, पी.एच.ई.डी. उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जहाॅ-जहाॅ शैड नहीं है, उसको चिन्हित कर डाटा शैड के लिए सभी सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी -सह- संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ।