
“पी.एम. सूर्य घर योजना को मिला नया आयाम: मुज़फ्फरपुर में सोलर मेले से हज़ारों उपभोक्ता लाभान्वित”
“स्वच्छ ऊर्जा से आत्मनिर्भरता की राह: मुज़फ्फरपुर सोलर मेले में ज़ीरो बिल लाभार्थियों और उत्कृष्ट वेंडरों का हुआ सम्मान”
—————————-
मुज़फ्फरपुर,
17 जनवरी 2026
हर घर तक स्वच्छ, सस्ती और सतत ऊर्जा पहुँचाने तथा आम उपभोक्ताओं को ज़ीरो बिजली बिल की सुविधा सहज रूप में उपलब्ध कराने की दिशा में मुज़फ्फरपुर जिला प्रशासन ने एक और प्रभावी कदम उठाया। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में विद्युत आपूर्ति अंचल परिसर, राम दयालु नगर, मुज़फ्फरपुर में भव्य “सोलर मेला” का आयोजन किया गया। इस मेले में बड़ी संख्या में नागरिक, घरेलू उपभोक्ता, पंजीकृत सोलर वेंडर, बैंक प्रतिनिधि, विद्युत विभाग के अधिकारी एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) के प्रतिनिधि शामिल हुए।
सोलर मेले का उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन, उप विकास आयुक्त श्री श्रेष्ठ अनुपम एवं अधीक्षण अभियंता (विद्युत) द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन के पश्चात उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पी.एम. सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि देश को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और आम नागरिकों को आर्थिक राहत प्रदान करने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने जिलेवासियों से इस महत्वाकांक्षी योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।

अपने संबोधन में जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने कहा,
“आज ऊर्जा की आवश्यकता निरंतर बढ़ रही है। ऐसे में सोलर ऊर्जा भविष्य की सबसे विश्वसनीय और टिकाऊ व्यवस्था है। पी.एम. सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से सरकार ने आम नागरिकों को अपने घर की छत से ही बिजली उत्पादन का अवसर दिया है। इससे न केवल बिजली बिल में भारी कमी आती है, बल्कि कई परिवारों को ज़ीरो बिजली बिल का लाभ भी मिल रहा है। मैं मुज़फ्फरपुर के सभी उपभोक्ताओं से अपील करता हूँ कि वे इस योजना को अपनाएँ और जिले को सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में बिहार में प्रथम स्थान पर पहुँचाने में योगदान दें।”
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता (विद्युत) द्वारा स्वागत भाषण दिया गया, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजना के उद्देश्य, महत्व एवं उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह योजना घरेलू उपभोक्ताओं को स्वच्छ ऊर्जा की ओर प्रेरित करने के साथ-साथ बिजली वितरण व्यवस्था पर पड़ने वाले दबाव को भी कम करती है।

पी.एम. सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य और लाभ
—————————
पी.एम. सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना भारत सरकार की एक अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं को अपने घर की छत पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाकर स्वयं बिजली उत्पादन करने की सुविधा दी जा रही है। इस योजना के अंतर्गत उत्पादित सोलर बिजली का उपयोग उपभोक्ता अपने घर में करते हैं तथा अतिरिक्त बिजली नेट मीटरिंग के माध्यम से बिजली वितरण कंपनी (DISCOM) को दी जाती है। इसके बदले उपभोक्ताओं के बिजली बिल में उल्लेखनीय कमी आती है और कई मामलों में बिजली बिल शून्य तक हो जाता है।
योजना के तहत 01 किलोवाट क्षमता का रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित करने पर लगभग ₹60,000 का व्यय आता है, जिसमें भारत सरकार द्वारा ₹30,000 का अनुदान दिया जाता है। इसी प्रकार 02 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल के लिए कुल लागत लगभग ₹1,20,000 है, जिसमें ₹60,000 का सरकारी अनुदान उपलब्ध है। इस योजना के अंतर्गत अधिकतम ₹78,000 तक का अनुदान प्रदान किया जाता है, जिससे आम नागरिकों के लिए सोलर पैनल लगाना और भी सुलभ हो गया है।

सोलर पैनल प्रणाली के अधिष्ठापन के पश्चात संवेदक एजेंसी द्वारा 05 वर्षों का मेंटेनेंस तथा सोलर पैनल एवं इन्वर्टर पर 10 वर्षों की वारंटी प्रदान की जाती है। इससे उपभोक्ताओं को दीर्घकालीन सुरक्षा, भरोसा और तकनीकी सहायता मिलती है। 01 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल के लिए मात्र 02 सोलर पैनलों की आवश्यकता होती है। एक सोलर पैनल का क्षेत्रफल लगभग 8 फीट × 4 फीट (32 वर्ग फीट) होता है, जिससे सीमित छत क्षेत्र वाले घरों में भी सोलर सिस्टम आसानी से स्थापित किया जा सकता है।

मुज़फ्फरपुर की उपलब्धियाँ और राज्य में अग्रणी स्थान
—————————-
वर्तमान में मुज़फ्फरपुर जिले में पी.एम. सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत कुल 3,322 उपभोक्ताओं द्वारा आवेदन किया गया है। इनमें से 877 उपभोक्ताओं के परिसरों में सोलर पैनल का अधिष्ठापन कार्य पूर्ण किया जा चुका है। अधिकांश लाभार्थियों को भारत सरकार द्वारा अनुदान राशि भी प्रदान की जा चुकी है। इन उपलब्धियों के आधार पर मुज़फ्फरपुर जिला बिहार राज्य में पटना (5,938) एवं नालन्दा (947) के बाद तीसरे स्थान पर है, जबकि उत्तर बिहार में यह जिला प्रथम स्थान पर है।
इन उल्लेखनीय उपलब्धियों को देखते हुए भारत सरकार द्वारा मुज़फ्फरपुर जिले का चयन City Accelerator Program (CAP) के अंतर्गत किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) द्वारा नियुक्त परामर्शदाता (Deloitte Consultant) उपभोक्ताओं को आवेदन से लेकर अनुदान प्राप्ति तक की संपूर्ण प्रक्रिया में सहयोग प्रदान कर रहे हैं तथा उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित कर रहे हैं।
सोलर मेला: एक ही मंच पर समाधान
———————–
पी.एम. सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी क्रियान्वयन, उपभोक्ता जागरूकता तथा आवेदन से इंस्टॉलेशन के बीच की अड़चनों को दूर करने के उद्देश्य से 17 जनवरी 2026 को NBPDCL मुज़फ्फरपुर सर्किल कार्यालय परिसर में “सोलर मेला” का आयोजन किया गया। इस मेले में जिला प्रशासन, MNRE, डिस्कॉम, बैंक एवं पंजीकृत सोलर वेंडरों की सक्रिय भागीदारी रही।
सोलर मेले में 50 से अधिक पंजीकृत सोलर वेंडरों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जहाँ उपभोक्ताओं को सोलर पैनल, नेट मीटरिंग, ऋण, सब्सिडी, वेंडर चयन एवं इंस्टॉलेशन से संबंधित सभी विषयों पर एक ही मंच पर त्वरित समाधान एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इसके साथ ही 10 से अधिक प्रमुख बैंकों की सक्रिय भागीदारी रही, जहाँ बैंक प्रतिनिधियों ने उपभोक्ताओं को लगभग 6 प्रतिशत की रियायती ब्याज दर पर उपलब्ध सोलर ऋण सुविधा, आवेदन प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेज़ों की जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने उपस्थित बैंक प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे MNRE द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुरूप अधिकतम पात्र उपभोक्ताओं को बिना किसी जमानत (Collateral Free) के सोलर ऋण उपलब्ध कराएँ, ताकि योजना का लाभ आम नागरिकों तक शीघ्र एवं सुगमता से पहुँच सके।
ज़ीरो बिल लाभार्थी एवं उत्कृष्ट वेंडर हुए सम्मानित
————————
सोलर मेले के दौरान माननीय जिलाधिकारी द्वारा 10 “ज़ीरो बिल” लाभार्थी उपभोक्ताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इन उपभोक्ताओं ने पी.एम. सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत अपने घरों पर सोलर पैनल स्थापित कर शून्य बिजली बिल का लाभ प्राप्त किया है। इनके अनुभवों ने अन्य नागरिकों को भी सोलर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रेरित किया।
इसके अतिरिक्त, मुज़फ्फरपुर जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 05 शीर्ष सोलर वेंडरों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने गुणवत्तापूर्ण एवं अधिकतम इंस्टॉलेशन कर योजना के सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
जनभागीदारी और भविष्य की दिशा
———————-
सोलर मेले में 2,500 से अधिक नागरिकों ने भाग लिया। मौके पर ही 500 से अधिक उपभोक्ताओं ने योजना के तहत पंजीकरण कराया, जबकि लगभग 2,000 उपभोक्ताओं ने निकट भविष्य में अपने घरों पर सोलर रूफटॉप प्रणाली स्थापित करने का निर्णय व्यक्त किया। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि जिले में सोलर ऊर्जा को लेकर जागरूकता और उत्साह तेजी से बढ़ रहा है।
अंत में जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने कहा,
“डिस्कॉम, बैंक, सोलर वेंडर और जिला प्रशासन के आपसी समन्वय से ही पी.एम. सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना अपने उद्देश्य को पूर्ण रूप से प्राप्त कर सकेगी। यह योजना न केवल नागरिकों को आर्थिक राहत देगी, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।”
उन्होंने पुनः जिलेवासियों से अपील की कि वे www.pmsuryaghar.gov.in वेबसाइट पर जाकर योजना में आवेदन करें तथा अधिक जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर 15555 पर संपर्क करें। साथ ही सोलर ऋण के लिए इच्छुक उपभोक्ताओं को पी.एम. जनसमर्थ पोर्टल www.jansamarth.in पर आवेदन करने की सलाह दी।
इस प्रकार, मुज़फ्फरपुर में आयोजित सोलर मेला न केवल एक जागरूकता कार्यक्रम साबित हुआ, बल्कि यह जिले को सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर भी सिद्ध हुआ।
