जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र एवं कस्तुरबा आवासीय विद्यालय की किया गया औचक निरीक्षण।

Breaking news News बिहार



जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर अनमितता पाई वालों पर होगी कार्रवाई -जिला पदाधिकारी

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट

जहानाबाद -सरकार गठन होने के उपरांत बिहार सरकार ने सभी विभागों में गुणवत्ता पूर्ण कार्य हो इसके लिए सभी जिला पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है।
इसी कड़ी में बीते रात्रि जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में संचालित स्वास्थ्य केंद्र एवं कस्तुरबा आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।


इस बात की जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताई कि बिहार सरकार द्वारा जो व्यवस्थाएं बनाई गई एवं जो भी स॑स्थान संचालित है वे नियमानुसार संचालन हो,इसे सुनिश्चित कराने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। इसमें किसी तरह का कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताई कि बीते शनिवार की रात्रि में किए गए औचक निरीक्षण में जिनके स्तर से लापरवाही की बात,जांच प्रतिवेदन समर्पित होगा एवं कोताही बरतने की बात सामने आएगी, उसके अनुसार उन पर गाज गिरना तय है।

वही उन्होंने बताई कि अपर समाहर्ता जांच विनय कुमार एवं वरिय उप समाहर्ता नेहा ने संयुक्त रूप से काको प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत दक्षिणी अवस्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया गया। जबकि अपर समाहर्ता लोक शिक़ायत निवारण राजीव कुमार रेफरल अस्पताल, घोसी,अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम तेज नारायण राय रतनी फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकूराबाद, निदेशक डी आर डी ए रोहित कुमार मिश्रा रेफरल अस्पताल मखदुमपुर एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी सुजीत कुमार सिन्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काको, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासग॑ज , जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार कस्तुरबा बालिका आवासीय विद्यालय जहानाबाद, अनुमंडल लोक शिक़ायत निवारण पदाधिकारी आकांक्षा गुप्ता, डॉ भीमराव अम्बेडकर छात्रावास, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जहानाबाद, प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र सिकरीआ, सहित सभी स्वास्थ्य केंद्र तथा कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालयों का निरीक्षण किया गया है।