मतदान बढ़ाने के लिए नेहरू युवा केंद्र एप के माध्यम से किया बैठक

Breaking news बिहार



अरवल जिले में गुरुवार को कार्यालय नेहरू युवा केंद्र अरवल के द्वारा जिला युवा अधिकारी की अध्यक्षता में जूम एप के माध्यम से 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से सभी प्रखंडों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने संबंधी मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में सभी स्वयंसेवक को एवं युवा क्लब निर्देश दिया गया कि अपने-अपने प्रखंडों के विभिन्न गांव में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम जैसे सर्वप्रथम सुबह में कोचिंग संस्थानों से संपर्क स्थापित कर प्रभात फेरी का आयोजन किया जाए एवं लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जाए वंशी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक सचिन कुमार को निर्देश दिया गया कि अपने प्रखंड में नुक्कड़ नाटक करें।।
सभी स्वयंसेवक को एवं युवा क्लब के सदस्यों को घर-घर जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य भी दिया गया एवं प्रत्येक दिन वीडियो मतदान जागरूकता संबंधी ग्रुप में शेयर करने का निर्देश दिया गया साथ ही साथ विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम जैसे नारा लेखन एवं क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन करने का निर्देश दिया गया ताकि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके एवं आगामी 1 जून को होने वाले मतदान में मतदान प्रतिशत को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जा सके l