शहर तेलपा में पेट्रोल पंप नहीं खुला रहने से रात्रि में होती है लोगों को परेशानी

Breaking news बिहार



अरवल जिले के शहर तेलपा बाजार में एक इकलौता पेट्रोल पंप है जहां इस धामाधुर लग्न में लोगों का आना-जाना बना हुआ रह रहा है उस समय उमाशंकर किसान सेवा केंद्र इंडियन वॉयल पेट्रोल पंप रात्रि में बंद होने के कारण लोगों में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है सरकारी नियमों के अनुसार पेट्रोल पंप 24 घंटे चालू रखने का नियम है, लेकिन अरवल जिले के शहर तेलपा इंडियन ऑयल पंप उमाशंकर किसान सेवा केंद्र के मालिक इसका पालन नहीं कर रहा। स्थिति यह है कि शाम होते ही कहीं, तो पेट्रोल पंप पर ताला डाल दिया जाता है, तो कहीं पर कर्मचारी मशीन बंद करके सो जाते हैं। बुधवार रात को इमामगंज मेहंदिया रोड पर अवस्थित इंडियन पेट्रोल पंप शहर तेलपा में 20 किलोमीटर की दूरी पर एक इकलौता पेट्रोल पंप है जहां इन दीनों हजारों हजार की संख्या में छोटी और बड़ी गाड़ियां आती जाती रह रही है जहां तक की इस लग्न में शादी करने के लिए औरंगाबाद अरवल जिले के बॉर्डर पर अवस्थित चैवन ऋषि के नगरी देवों के देव महादेव देवकुंड धाम पर शादी करने के लिए लाखों की संख्या में भीड़ लगती है जहां पर जाने के लिए शहर तेलपा होते हुए कई जिले के लोग पहुंचते हैं तो गाड़ी में पेट्रोल डीजल ना होने के कारण काफी मुसीबत आ खढ़ी हो जाती है ऐसे में मिली जानकारी के अनुसार ग्राहकों का कहना है कि पेट्रोल पंप पर दो कर्मचारी सोए हुए थे काफी कहने सुनने के बाद भी पेट्रोल नहीं दिए जोकि पेट्रोल पंप के मालिक या कर्मचारी के द्वारा पेट्रोल पंप के सामने एक दुकान में नाजायज तरीके से 120 रूपये प्रति लीटर पेट्रोल एवं 100 रूपये प्रति लीटर डीजल का बिक्री की जा रही है