उत्क्रमित मध्य विद्यालय छतोई में छात्र एवं छात्राओं के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए आयरन की गोली किया गया वितरण ।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -कूर्था -से -प्रख॑ड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय छतोई में छात्र एवं छात्राओं के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए आयरन की गोली वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।


वही प्रभारी प्रधानाध्यापक हरेंद्र कुमार ने बताया कि सभी वर्ग के छात्र एवं छात्राओं को नियमित रूप से आयरन की गोलियां देकर एनीमिया रोकथाम के प्रति जागरूक किया गया। कक्षा 1 से लेकर पांच तक के बच्चों को गुलाबी गोली तथा 6 से लेकर 8 तक के बच्चों को नीली गोली खिलाई गई। उन्होंने कहा कि किशोरावस्था में आयरन की कमी से होने वाली समस्याओं को देखते हुए यह पहल अत्यंत महत्वपूर्ण है।कार्यक्रम के दौरान छात्र एवं छात्राओं को आयरन गोली के लाभ और उसके सही सेवन की जानकारी दी गयी। मौके पर शिक्षक उचित कुमार, बिरजू कुमार, अमित कुमार, मनीषा गुप्ता सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।