जिले के जन वितरण प्रणाली दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण।

Breaking news News बिहार



जिले में कुल 498 जन वितरण प्रणाली दुकानों में 92 की जांच में 32 में पाई गई अनमितता।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय के द्वारा जिला अंतर्गत प्रखंड/अंचल/नगर निकाय/ पंचायत स्तर पर सरकार द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे विभिन्न महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागु करने एवं पारदर्शी कार्यान्वयन हेतु औचक निरीक्षण के आदेश जारी किए गए हैं।
इसी के तहत आज
जिले के सभी प्रखंडों एवं नगर निकायों में कुल 498 जन वितरण प्रणाली के तहत संचालित दूकानों की जाँच जिला स्तरीय /प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा की गई।


जिला पदाधिकारी ने बताई कि
जांच पदाधिकारी अपने-अपने आवंटित पंचायत/ नगर निकायों के वार्डों में सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच कर स्पष्ट मंतव्य एवं कार्रवाई की स्पष्ट अनुशंसा के साथ प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किए गए थे।जन वितरण प्रणाली दुकान की अनुज्ञप्ति एवं अनुज्ञप्ति नवीकरण की स्थिति की भी जांच की गई ।दुकान समय पर खुल रहे हैं अथवा नहीं? सूचना पट का प्रदर्शन? मूल्य भंडारण प्रदर्शन पट का प्रदर्शन ? एवं दुकान/खाद्यान्न से संबंधित सूचनाए सही अंकित है या नही ? ePOS मशीन के अनुसार खाद्यान्न वितरण अवशेष की मात्रा, संबद्ध उपभोक्ताओं की संख्या एवं उठाव की विवरणी भी मांगी एवं जांची गई।वही उन्होंने बताई कि अब तक प्राप्त एवं संकलित प्रतिवेदनो के आधार कुल 92 जन वितरण प्रणाली दुकानों का जाँच प्रतिवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें कुल 32 जन वितरण प्रणाली दुकानों में अनियमितता पायी गई। अनियमित्तता के निराकरण के लिए त्वरित विधिसम्मत एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है।