
अनशन कारियों द्वारा 9 सुत्री मांगों पर कारवाई का दिया आश्वासन।
जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
जहानाबाद -रतनी -प्र॑खड क्षेत्र रतनी पंचायत के वार्ड सदस्य द्वारा पंचायत सचिव अभिषेक कुमार पर कारवाई करने के साथ साथ 09 सुत्री मांगों को लेकर बीते 8 दिसंबर से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे थे। अनशन कारियों ने बताया कि पंचायत में पंचायत सचिव द्वारा मनमानी करने एवं बिना कार्यकारणी के ही मनमाने ढंग से 15 वित आयोग की राशी निकासी सहित कई मामले को लेकर अनशन प्रारंभ किया गया था। जिसपर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सहानभूति पूर्वक विचार करते हुए कारवाई करने की आश्वासन पर आज शाम करीब 7 बजे अनशन समाप्त किया गया।

वही प्रखंड विकास पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी ने बताई कि अनशन पर बैठे वार्ड सदस्यों से सहानुभूति पूर्वक विचार किया गया। वही उन्होंने बताई कि वार्ड सदस्यों की मांग जायज है और इसपर गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुए आश्वस्त किया कि आप की जायज मांग पर कारवाई की जाएगी। आश्वासन पर अनशन पर बैठे वार्ड सदस्यों को जुस पिलाकर अनशन को समाप्त कराया।
वही अनशन स्थल पर प्रखंड वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष रमेश कुमार यादव, नागेन्द्र कुमार,राजदेव बिंद, सहित कई वार्ड सदस्य एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

