
नारायणपुर पंचायत में वृक्षारोपण के नाम पर हुई लुट की जांच की मांग पर भी नहीं किया जा रहा है जांच।
जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
जहानाबाद -रतनी – बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन हरियाली योजना के तहत् वृक्षारोपण योजना केवल फाइलों में ही दिखा कर लाखों रुपए की निकासी का मामले में जिला प्रशासन अपना हाथ पिछे कर लिया है। आखिर क्यों जिला प्रशासन मनरेगा योजना में हुई लुट की जांच क्यों नहीं करना चाहता।
एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है कि रतनी फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नारायणपुर में सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन हरियाली योजना के तहत् वृक्षारोपण के नाम पर लाखों रुपए की निकासी कर ली गई है।
इस बात की जांच हेतु ग्रामीण द्वारा जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय को करीब छः माह पूर्व आवेदन देकर कारवाई करने एवं वृक्षारोपण के नाम पर निकासी की गई राशि के सम्बन्ध में आवेदन दिया गया था।
आवेदक सुरज कुमार ने बताया कि करीब छः माह पूर्व नारायणपुर पंचायत में वृक्षारोपण के नाम पर लाखों रुपए निकासी कर ली गई है, तथा एक भी वृक्ष कही नहीं दिखाई पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि आवेदन पर जांच हेतु अनेकों बार जिला पदाधिकारी से सम्पर्क कर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए जांच की मांग किया, परंतु बार बार आश्वासन के अलावा अभी तक न तो जांच किया गया और न कारवाई।
वही इस सम्बन्ध में जिला उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति कुमारी से जानकारी लेने का प्रयास किया गया, तो उप विकास आयुक्त द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका।
यहां अब सवाल उठता है कि आखिर क्यों जिला प्रशासन द्वारा मनरेगा योजना के तहत् वृक्षारोपण में लाखों रुपए निकासी के बावजूद भी जांच क्यों नहीं कि जा रही है। क्यों उप विकास आयुक्त द्वारा जांच करने से अपना हाथ पिछे किया जा रहा है। क्या भ्रष्टाचार को बढ़ावा में जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है। यदि नहीं तो फिर छः माह बितने के बावजूद भी अब तक जांच क्यों नहीं किया गया।
जबकि सुशासन की सरकार भ्रष्टाचार करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने की शख्स आदेश जारी किया गया है।
