सहारनपुर/उप्र/दारुल उलूम देवबंद पहुंचे तालिबान सरकार के विदेश मंत्री मुत्तक़ी-दारुल उलूम के उस्तादों और छात्रों ने किया ज़ोरदार स्वागत

Breaking news News उत्तरप्रदेश


दारुल उलूम के उस्तादों और छात्रों ने किया ज़ोरदार स्वागत

ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर।


देवबंद अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के कार्यवाहक विदेश मंत्री मौलाना अमीर खान मुत्तकी दारुल उलूम देवबंद पहुंचे। हाइवे स्तिथ मदरसे के गेट पर उस्तादों और छात्रों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया।
मौलाना अमीर खान मुत्तकी छह दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर गुरुवार को काबुल से दिल्ली पहुंचे थे। दारुल उलूम देवबंद के दीदार की ख्वाहिश दिल में लिए शनिवार सुबह 11:35 बजे वह लाव लश्कर के साथ देवबंद पहुंचे। यहां पर मदरसे के उस्तादों और छात्रों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। मुत्तक़ी के दीदार को लेकर छात्रों में इतना जोश था कि वह अपनी अपनी कार से भी नीचे नहीं उतर पाए। सीधे उनका काफ़िला दारुल उलूम की लाइब्रेरी की और बढ़ गया। मुत्तक़ी शाम चार बजे तक यहां रुकेंगे। इनके सम्मान में दारुल उलूम की लाइब्रेरी में जलसा भी रखा गया है। जलसे के उपरांत उन्होंने दारुल उलूम के अतिथि गृह में मोहतमिम व अन्य उलेमा के साथ भोजन भी किया साथ ही मीडिया के समक्ष भारतीय संस्कृति की सराहना की।