रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उप्र/एक पीड़ित व्यक्ति ने गाँव के ही युवक पर अपने नाबालिग पुत्र को अज्ञात जगह ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाही की माँग की है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश




रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ रोहित राज गौतम के नेतृत्व में क्षेत्र के गाँव पहांसु निवासी ग्रामीण कोतवाली पहुँचे जहाँ मुकेश पुत्र भज्जड ने तहरीर देकर बताया कि गाँव का ही अनन्त पुत्र चमन उसके पुत्र रितिक उर्फ कालू को विगत 5 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे घर से बुला कर ले गया था।जिसका आज तक कोई पता नहीं चला।जब रितिक के बारे में अनन्त से पूछताछ की तो उसने सही बात नहीं बताई।पीड़ित मुकेश का कहना है कि उसने पहले भी थाने में तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने नामज़द की बजाए अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया।मुकेश ने कहा कि उसे शंका है कि उसके पुत्र को या तो कहीं ग़ायब कर दिया गया है या उसकी हत्या कर दी गई है।मुकेश ने अपने पुत्र को सकुशल बरामद कराए जाने की माँग की है।
इस दौरान राकेश,हेमसिंह,मोनू,नाथीराम,जोगेंद्र,साहूराम आदि मौजूद रहे।