कादिरगंज अंडर- 16 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा से निबंधित कादिरगंज क्रिकेट टूर्नामेंट का

Breaking news News खेल खुद बिहार

कादिरगंज अंडर- 16 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा से निबंधित कादिरगंज क्रिकेट टूर्नामेंट का

आजउद्घाटन हाई स्कूल के मैदान में जिला क्रिकेट संघ नवादा के सचिव राकेश कुमार एवं समाजसेवी प्रहलाद कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, यह टूर्नामेंट कलर ड्रेस एवं व्हाइट बॉल से खेला जा रहा है जिसमें संघ के द्वारा खिलाड़ियों को पोशाक भी दिया जा रहा है,आज का उद्घाटन मैच नालंदा v/बरबीघा के बीच खेला गया है जिसमे नालंदा ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया


बल्लेबाजी करने उतरी बरबीघा के टीम ने 15.2 ओवर में 117 रन बना के पूरी टीम ऑल आउट हो गयी ,बरबीघा के ओर से सेंटी कुमार 34 रन अंकित 22 रन सुशांत 21 रन बनाए
गेंदबाज़ी करते हुए नालंदा के ओर से अंकित 3 विकेट जबकि अखिलेश कुमार और मोहम्मद समीर 2-2 विकेट लिए ।


लक्ष्य के पीछा करने उतरी नालंदा के टीम 18 ओवर में जीत हासिल किया नालंदा की ओर से आज़ाद कुमार ने नाबाद 46* रन बनाए और हिमांशु 30 रन बना कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई
नालंदा के गेंदबाज अंकित को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई इंस्ट्रूमेंट को सफल बनाने के लिए आयोजन आकाश एवं रोहित कुमार अमित कुमार, प्रहलाद कुमार रितेश कुमार सक्रिय रहे।


आज के मैच में अंपायरिंग की भूमिका में पवन कुमार एवं हर्ष कुमार थे।