सहारनपुर के सुभरी गांव से बुजुर्ग लापता: 8 दिसंबर से नहीं लौटे घर गुमशुदगी दर्ज,

Breaking news News उत्तरप्रदेश



ननौता से रिपोर्टर पंकज कुमार


सहारनपुर के थाना ननौता
क्षेत्र स्थित सूभरी गांव से मुजफ्फरनगर के लिए निकले 65 वर्षीय बुजुर्ग यशपाल सिंह चार दिन से लापता हैं। उनके परिवारजनो ं ने पुलिस को सूचना दी है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नही ं मिल पाया है।
ग्राम सूभरी निवासी यशपाल सिंह (पुत्र रपैक्टर सिंह) 8 दिसंबर को अपने घर से मुजफ्फरनगर के लिए निकले थे। चार दिन बीत जान े के बाद भी वे न तो घर वापस लौटे और न ही मुजफ्फरनगर पहुंचे। परिवार के सदस्यों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नही ं चल सका।

यशपाल सिंह के पुत्र अजय कुमार ने नानौता थान े पहुंचकर पुलिस को मामले की सूचना दी। थानाध्यक्ष नवीन कुमार सैनी