
ननौता से रिपोर्टर पंकज कुमार
सहारनपुर के थाना ननौता
क्षेत्र स्थित सूभरी गांव से मुजफ्फरनगर के लिए निकले 65 वर्षीय बुजुर्ग यशपाल सिंह चार दिन से लापता हैं। उनके परिवारजनो ं ने पुलिस को सूचना दी है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नही ं मिल पाया है।
ग्राम सूभरी निवासी यशपाल सिंह (पुत्र रपैक्टर सिंह) 8 दिसंबर को अपने घर से मुजफ्फरनगर के लिए निकले थे। चार दिन बीत जान े के बाद भी वे न तो घर वापस लौटे और न ही मुजफ्फरनगर पहुंचे। परिवार के सदस्यों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नही ं चल सका।
यशपाल सिंह के पुत्र अजय कुमार ने नानौता थान े पहुंचकर पुलिस को मामले की सूचना दी। थानाध्यक्ष नवीन कुमार सैनी
