रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा
शेखपुरा जिला में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव सात चरणों में कराया जा रहा है लोकसभा आम चुनाव के तहत आदर्श आचार संहिता 16 मार्च से चुनाव की घोषणा के साथ से प्रभावी है एवम 6 जून तक प्रभाव में रहेगा इस दौरान भारत में ग्रीम ऋतु रहेगी तथा लू भी चलने की संभावना है गर्मी एवं लू की संभावना को लेकर देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हीट बेव से बचने के लिए क्या करें और क्या ना करें संबंधी दिशा-निदेश जारी किया गया जिसमें मतदाताओं को मतदान करने के लिए घर से निकलने के पहले भरपेट भोजन करने ,हल्के एवम सूती कपड़े जिससे पूरा शरीर का अंग ढका हो तौलिया गमछा का प्रयोग करे निश्चित रूप से जुता चप्पल का प्रयोग करने धूप का चश्मा का प्रयोग करने इत्यादि की हिदायत दी गई है जिलें में प्रथम चरण में ही 19 अप्रैल 2024 को मतदान होना है। निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार जिला प्रशासन शेखपुरा द्वारा भीषण गर्मी एवं लू से बचने के लिए मतदान केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्था की गई है जिलें के सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं के तहत पर्याप्त पेयजल बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मतदाताओं को ध्यान में रखकर सभी केन्द्रों पर शेड एवम फर्नीचर की व्यवस्था की गई है। मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त किये गये कर्मियों के लिए मौसम अनुकूल मेडिकल दवाएं उपलब्ध कराई गई है। सभी अस्पतालों में भी विशेष मेडिकल टीम लगाई गयी है जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा सभी मतदाताओं से अपील की जा रही है कि दिनांक 19 अप्रैल को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करे। सभी के लिए मतदान केन्द्रों पर आवश्यक तैयारियाॅ भी की गई है हिट वेव की स्थिति को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा इसके लिए जारी किए गए निर्देश को भी पालन करने की अपील की गई है । इसके साथ ही उन्होनें मतदाताओं से अपील की है की मतदान के दिन अपने साथ यथासंभव बच्चों को लेकर मतदान केंद्रों पर न लेकर आयें ताकि हीट बेव से उन्हे बचाया जा सकें। हिट वेव से संबंधी निर्देश अन्य लोगो से भी शेयर करे ताकि ताकि अन्य लोग भी इससे लाभांभित हो।