
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
पूर्वी चंपारण जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित सत्यदेव प्रसाद चौधरी स्मृति सीनियर डिवीज़न जिला क्रिकेट लीग ग्रुप ए का मैच न्यू स्टार क्रिकेट क्लब और द ग्रीन फील्ड एकेडमी अरेराज के बीच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यू स्टार क्रिकेट क्लब ने 190 रन बनाया। जिसमे रोहन ने 52 रन ईसान ने 33 रन का योगदान दिया। ग्रीन फील्ड के तरफ़ से बिलाल बिन शाहिद ने 4 विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी द ग्रीन फील्ड की टीम 88 रन पर सिमट गई। न्यू स्टार क्लब 102 रन से जीत गई। अंपायर की भूमिका में कुमार राज और एमडी निसार थे ।आज का मैन आफ़ द मैच रोहन को बरिए खिलाड़ी रितेश श्रीवास्तव के हाथों दिया गया ।
मैन आफ़ द मैच पुरस्कार के प्रायोजक एम एस स्पोर्ट्स अरेराज थे।
मौक़े पर प्रभाकर जायसवाल, बसंत कुमार, अमित कुमार सेन, विजय कुमार, रितेश श्रीवास्तव, रवि कुमार चुटुन, अय्याज अहमद, रवि राज,
संत कुमार, सुबोध कुमार,विश्वनाथ प्रसाद आदि उपस्थित थे। इसकी जानकारी मधुरेन्द्र सिंह लीग सयोजक ने मीडिया को दी !
