चंपारण की खबर::गाइड लाइन पालन करने वाली पूजा समितियों को मिला सम्मान, दिया प्रशस्ति पत्र

Breaking news News बिहार




मोतिहारी , राजन द्विवेदी।

सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद नगर थाना पुलिस ने एक नई पहल की है। पुलिस ने उन पूजा समितियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, जिन्होंने जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन किया। यह पहल जिले में एक सकारात्मक मिसाल कायम कर रही है।सरस्वती पूजा से पहले पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने विस्तृत गाइडलाइन जारी की थी। इन निर्देशों में डीजे के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध, मूर्ति विसर्जन के लिए निर्धारित रूट का पालन, और विसर्जन में शामिल होने वाले लोगों की संख्या की पूर्व सूचना देना शामिल था। अव्यवस्था फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई थी।
नगर थाना क्षेत्र में कुल पांच पूजा समितियों को इन दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करने के लिए चिह्नित किया गया। इनमें महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी, राजहंस वाहिनी पूजा समिति और बेलवानवा श्रीकृष्ण नगर की समितियां प्रमुख हैं। इन समितियों ने डीजे का उपयोग नहीं किया, निर्धारित मार्गों से ही मूर्ति विसर्जन किया और पूरे आयोजन के दौरान शांति व अनुशासन बनाए रखा।नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में सदर डीएसपी दिलीप कुमार ने इन चिह्नित पूजा समितियों के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस सम्मान से पूजा समिति के सदस्यों में काफी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर सदर डीएसपी दिलीप कुमार ने इस पहल को अच्छी और प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि पूजा बच्चों से जुड़ा एक पवित्र आयोजन है और प्रशासन का उद्देश्य इसमें सहयोग करना है। डीएसपी ने चेतावनी दी कि जो असामाजिक तत्व विवाद पैदा कर माहौल खराब करने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन पूजा समितियों ने गाइडलाइन का पालन नहीं किया है, उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

प्रशासन के पहल की हुई सराहना

प्रशस्ति पत्र मिलने के बाद पूजा समिति के सदस्य दिवाकर कुमार और आयुष राज ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह प्रशासन का बहुत ही सकारात्मक कदम है और आज वे लोग स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब अच्छे काम के लिए सम्मान मिलता है, तो समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और आगे भी लोग नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित होते हैं।