
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
मुफस्सिल थानाक्षेत्र के टिकुलिया गांव में पटवन के विवाद को लेकर सोमवार को हुई मारपीट में इसी गांव के निवासी सुखाड़ी सहनी (50) की हत्या कर दी गई।घटना मेंच उनके परिवार के पांच लोग जख्मी भी हुए हैं। घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।घटना की बाबत सुखाड़ी के पुत्र सिकंदर सहनी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने गांव के ही 14 लोगों को आरोपित किया है। आरोपितों में रामएकबाल सहनी, विलास सहनी, राजकुमार सहनी, लालबाबू सहनी, रमाकांत सहनी, गुलाब सहनी, धर्मेंद्र सहनी, रमेश सहनी, रामप्रवेश सहनी, रीमा देवी, प्रमिला देवी, लखींद्र कुमार, रवि कुमार व मिथुन सहनी शामिल हैं।सिकंदर ने पुलिस को बताया है कि रामएकबाल सहनी ने गेंहू खेत में पानी पटाने के लिए कहा। समय अभाव के कारण इनकार करते हुए उनसे कहा कि अपने खेत में पटवन के बाद आपके खेत में पानी पटा देंगे।इस बात पर वो नाराज होकर अंजाम भुगतने की धमकी देकर चले गए। इस बीच सोमवार सुबह सुखाड़ी सहनी दरवाजे पर आग ताप रहे थे। इसी दौरान आरोपित हरवे हथियार से लैस होकर दरवाजे पर पहुंच गाली-गलौच करने लगे।गाली देने से मना किया तो हत्या की नीयत से सभी ने राड व लाठी-डंडा से मेरे पिता पर ताबड़ तोड़ हमला कर दिया। उन्हें बचाने गए विजय सहनी, अरविंद सहनी, राहुल कुमार, साहेब कुमार पर भी जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले में सभी घायल हो गए।सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। यहां के चिकित्सकों ने विजय की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। जबकि सुखाड़ी सहनी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।थानाध्यक्ष अंबेश कुमार ने बताया कि घटना के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए जानेवालों में लखींद्र सहनी, धर्मेंद्र सहनी व रमेश सहनी शामिल हैं। पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
