रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
बुधवार को अपने निवास पर उन्होंने कहा कि शायद उत्तर प्रदेश सरकार पर भी 2024 लोकसभा चुनाव का रंग देखने को मिल रहा है लेकिन जो भी हो इसका लाभ किसानों को जरूर मिलता दिखाई दे रहा है।उत्तर प्रदेश कैबिनेट की आयोजित बैठक में किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त देने का सरकार ने जो वादा किया था उस पर मोहर लग गई है। जिससे किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी इसका सबसे अधिक फायदा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों को होगा। भाकियू पथिक सरकार के इस फैसले का स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि मौसम की मार ओलावृषटि व वर्षा से किसानों की गेहूँ व सरसों की फसलें बर्बाद हो गई है भाकियू पथिक सरकार से मांग करती है कि शीघ्र ही किसानों की बर्बाद हुई फसलों का सर्वे करा कर किसानों को अन्य जनपदों की तरह मुआवजा दिया जाए। उन्होंने माँग की है कि शामली जनपद को सरकार की तरफ से दो करोड़ रुपये मुहैया कराये गये हैं इसी प्रकार जनपद सहारनपुर के किसानों को भी सहायता राशि दी जाये।