
– भारत के विभिन्न राज्यों से आए चिकित्सकों ने लिया हिस्सा
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
नीमा मोतिहारी के सौजन्य से और नीमा बिहार के तत्वावधान में आयोजित नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) का दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार नीमाकोन -2025 का समापन पूरी भव्यता के साथ हुआ। इस सेमिनार में भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्णाटक, उड़िसा, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, गुजरात, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, बिहार, नेपाल, राजस्थान आदि कुछ अन्य राज्यों के चिकित्सकों ने बढ़ चढ़कर सम्मिलित हुए।

सेमिनार के प्रथम दिन के प्रथम सत्र में दो वैज्ञानिक संगोष्ठी हुई। जिसमें डा० विवेक कुमार (बिहार) और डा० निलेश लौंढे (महाराष्ट्र) ने अपने विषयों पर व्याख्यान दिए। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन आर्ष गुरुकुल विद्यापीठ के वेदपाठी ब्राह्मणों ने स्वस्तिवाचन के साथ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह, विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक प्रमोद कुमार, विशिष्ट अतिथि कुलपति महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रो० संजय श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि उपमेयर लालबाबू गुप्ता, नीमा सीसी अध्यक्ष डा० आशुतोष कुलकर्णी , आई०पी० पी० डा० विनायक टेम्भूर्रनिकर, नीमा सीसी महासचिव डा० परविन्दर बजाज, नीमा सीसी कोषाध्यक्ष डा० शांतिलाल शर्मा ने संयुक्त रूप दीप जलाकर किया। धन्वंतरि पूजन के पश्चात डी० ए० वी० मोतिहारी के छात्र-छात्राओं ने धनवंतरि वंदना और स्वागत गान प्रस्तुत किया। नीमा बिहार के महासचिव और नीमा कॉन के आयोजन सचिव डा० आलोक कुमार ने स्वागत भाषण दिया और सभी आगंतुक अतिथियों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की।
दूसरे सत्र में डा० नमिता पोड़वाल (लखनऊ), डा ब्रजेश्वर मिश्र (बिहार ) और डा निशा ओझा (जयपुर) ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किया। संध्याकाल में डीएवी और डायट स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी आगंतुक अतिथियों का मन मोह लिया।
मनीष-अवकाश ग्रुप के मनीस और अवकाश ने अपने गीतों से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। अंत में महिला चिकित्सकों ने पंजाबी भांगड़ा नृत्य कर समां बांध दिया।
सेमिनार के दूसरे दिन श्री श्री १००८ परम पूज्य प्रातः स्मरणीय शक्ति शरणानंद जी महाराज (चंचल बाबा) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर वत्सला मिश्रा ने स्वागत गीत और भजन प्रस्तुत किया और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। बाबा ने सेमिनार में उपस्थित सभी चिकित्सकों को ज्ञान गंगा की अविरल धारा में स्नान कराया। मातृ शक्ति का आह्वान करते हुए उन्होंने सभी चिकित्सकों को उनके कर्तव्यों का स्मरण कराया। अगले सत्र में उज्जैन से पधारे डा० राम अरोड़ा ने अग्निकर्म और पटना से पधारे डा० दिनेश्वर प्रसाद ने जलौका कर्म पर अपने व्याख्यान के साथ साथ डिमोंस्ट्रेशन को भी प्रस्तुत किया।
अंतिम सत्र में नीमा एनुअल सेंट्रल काउंसिल, नीमा ए०बी०एस० सीसी, नीमा विमेंस फ़ोरम सीसी और नीमा सेंट्रल काउंसिल जेनरल बॉडी मीटिंग संपन्न हुई।
नीमाकान कमेटी द्वारा करीब ५० चिकित्सकों को बुके,शॉल ओर मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। नीमा बिहार के महासचिव और आयोजन सचिव डा० आलोक कुमार को सर्वोत्तम एप्रिशिएसन का अवार्ड नीमा सेंट्रल काउंसिल के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में अभूतपूर्व योगदान के लिए डा० अनिल कुमार सिंह और डा० संजय कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। रांष्ट्रगान के साथ सेमिनार संपन्न हुआ।
