चंपारण की खबर::नामांकन के दूसरे दिन जिले में तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया

Breaking news News बिहार



मोतिहारी, राजन द्विवेदी।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 निर्वाचन को लेकर पूर्वी चंपारण में दूसरे चरण में चुनाव होना है। इसके लिए 13 अक्टूबर से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रशासनिक स्तर पर प्रक्रिया शुरू कर दी गई। वहीं आज नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन जिले के ढाका विधानसभा क्षेत्र से दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसमें जनसुराज पार्टी प्रत्याशी लाल बाबू प्रसाद एवं एआईएमआइएम के प्रत्याशी राणा रणजीत ने अपना नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया। वहीं हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र संख्या 13 में जनसुराज पार्टी प्रत्याशी अवधेश कुमार ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया है। शेष 10 विधानसभा में नामांकन के दूसरे दिन भी कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है।