चंपारण की खबर::प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान हुआ माकपोल, वीवीपैट के पर्चीयों से किया मिलान

Breaking news News बिहार


मोतिहारी, राजन द्विवेदी।

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर जिले में तीन प्रशिक्षण केंद्र पर मतदान कर्मियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 23 सितंबर से चल रहा है l जिसमें आज सीएस डीएवी स्कूल मोतिहारी में प्रथम मतदान पदाधिकारी का मॉक पोल का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें लगभग 1848 मतदान पदाधिकारियों ने भाग लिया l सभी मतदान पदाधिकारियों द्वारा सौ-सौ मॉक पोल एवं वीवीपैट के पर्चीयों से मिलान कराया गया। प्रशिक्षण उपरांत सभी कर्मियों से मॉक पोल प्रमाण पत्र एवं वीडियो क्लिप भी प्राप्त किया गया l
इस बाबत मौके पर प्रशिक्षण प्रबंध कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता श्री शैलेंद्र कुमार भारती, नोडल पदाधिकारी सह पंचायती राज पदाधिकारी रामजन्म पासवान एवं मुख्य प्रशिक्षक नागेंद्र प्रसाद और रमेश कुमार ने समय-समय पर प्रशिक्षण के गुणवत्ता का जायजा भी लिया गया।