चंपारण की खबर::प्रत्येक संभावित प्रत्याशी के व्यय का लेखा जोखा एक्सपेंडिचर रजिस्टर में संधारित करें: व्यय प्रेक्षक

Breaking news News बिहार


मोतिहारी, राजन द्विवेदी।

19- मोतिहारी विधानसभा के निर्वाचन संबधित तैयारियों का जायजा लेने व्यय प्रेक्षक समाहणालय परिसर स्थित निर्वाची पदाधिकारी सह- मोतिहारी सदर भूमि सुधार उप कार्यालय पहुंचे। इस अवसर पर उनके द्वारा अकाउंटिंग टीम के साथ बैठक की आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एकाउंटिंग टीम के सभी कर्मी व पदाधिकारी को अवगत कराया कि नामांकन के उपरांत प्रत्येक संभावित प्रत्याशी के व्यय का लेखा जोखा एक्सपेंडिचर रजिस्टर में संधारित करना होगा। जिसकी अधिकतम सीमा 40 (चालीस) लाख रुपये है।
व्यय प्रेक्षक के भ्रमण के दौरान निर्वाची पदाधिकारी 19- मोतिहारी सह डीसीएलआर मोतिहारी सदर प्रीति सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोतिहारी, अन्य सहायक निर्वाचित पदाधिकारी एवं नामांकन कोषांग के सभी सदस्य गण उपस्थित थे।