
–त्वरित एवं सुलभ न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में सार्थक पहल है: अभिषेक कुमार दास
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
आसन्न राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी 13 दिसंबर 2025 को होना है। राष्ट्रीय लोक अदालत को अधिक प्रभावी एवं सफल बनाने के उद्देश्य से आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मोतिहारी द्वारा 13 प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर जिले के दूरदराज क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया।
इन प्रचार रथों के माध्यम से आम जन-मानस को यह संदेश दिया जाएगा कि वे अपने लंबित वादों का निःशुल्क समाधान राष्ट्रीय लोक अदालत में कराकर समय, धन एवं श्रम की बचत के साथ सहज न्याय प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभिषेक कुमार दास तथा नितिन त्रिपाठी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मोतिहारी ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत न्यायपालिका और नागरिकों के मध्य भरोसे का जीवंत सेतु है। जहां विवाद का समाधान संवाद एवं सौहार्द के साथ होता है।
इस अवसर पर उपस्थित माननीय न्यायाधीशगण एवं अधिकारियों ने नागरिकों से अपील किया कि बैंक ऋण, बिजली, पानी एवं टेलीफोन बिल, मोटर दुर्घटना दावा वाद, पारिवारिक एवं वैवाहिक विवाद, भूमि एवं राजस्व संबंधी वाद आदि का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत की प्रक्रिया से कराते हुए न्याय तक पहुँच को सरल एवं सुलभ बनाएं।
कार्यक्रम में सुरेंद्र प्रसाद, मुकुंद कुमार, अरुण कुमार सिन्हा, ब्रजेश कुमार, रेशमा वर्मा, अवधेश कुमार, विद्या प्रसाद, श्री रमेश रंजन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित अनेक न्यायिक पदाधिकारी , श्री राजेंद्र पांडे एल डी एम बैंक प्रतिनिधि एवं श्री ज्ञान प्रकाश जिला जन संपर्क सूचना पदाधिकारी उपस्थित रहे।
