
शिवहर, प्रतिनिधि।
जिले में आसन्न बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के निमित्त विवेक रंजन मैत्रेय, (भाप्रसे), जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में आज सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्वाचन एवं विधि व्यवस्था से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिवहर में आयोजित की गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग-सह-निदेशक एनएफपी डीआरडीए, पुलिस उपाधीक्षक (ट्रैफिक) पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), ने दीप प्रज्जवलित करके किया। जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को संक्षिप्त में चुनाव प्रक्रिया में पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी की भूमिका के विषय में प्रकाश डाला गया।
नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग-सह-निदेशक NEP, DRDA, श्री हरिमोहन कुमार के द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव संबंधी प्रक्रिया एवं कानूनी प्रकिया के बारे में बताया गया एवं पुलिस पदाधिकारी के द्वारा व्यक्त की गई प्रश्न एवं संदेह को दूर किया गया। आदर्श आचार संहिता, भेद्यता, क्रीटिकल बुथ, मतदान पूर्व, मतदान के दिन एवं मतदान के बाद पुलिस पदाधिकारियों / पुलिस बल/सीएपीएफ के भूमिका के विषय में भी बताया गया। प्रशिक्षण स्थल पर मेडिकल टीम भी प्रतिनियुक्त थी जिनके द्वारा अधिकतर पुलिस पदाधिकारियों के सामान्य स्वास्थ्य जाँच, रक्तचाप की जाँच आदि की गयी तथा आवश्यकतानुसार दवा भी प्रदान किये गये। आज कुल 59 पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण में भाग लेना था, जिसमें 09 अनुपस्थित रहे। कल दिनांक- 15.10.2025 को द्वितीय बैच का प्रशिक्षण होना है। आज अनुपस्थित पुलिस पदाधिकारी कल के प्रशिक्षण में भाग ले सकते है। प्रशिक्षण का सफल संचालन जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, शिवहर के नेतृत्व में की गई। जिसमें सभी प्रशिक्षु, मास्टर प्रशिक्षक, प्रशिक्षण कोषांग के पदाधिकारी/कर्मी एवं पुलिस उपाधीक्षक, शिवहर मौजूद रहे।