
शिवहर-आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर शिवहर स्थित श्री नवाब सिंह उच्च विद्यालय के प्रांगण में स्कूली बच्चों ने मतदान के महत्व को दर्शाने के लिए रैली निकाली। बच्चों ने विभिन्न मतदान संबंधित स्लोगन द्वारा जिला वासियों से मतदान करने का अनुरोध किया। विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने माता-पिता एवं समाज के अन्य वयस्कों से मतदान का महत्व समझाते हुए शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। रैली में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के नारे यथा पहले मतदान, फिर जलपान,हम अपना कर्तव्य निभाएंगे मम्मी-पापा से मतदान कराएंगे* से लोगों को राष्ट्र निर्माण में मतदान का महत्व बतलाया। मौके पर वरीय उप समाहर्ता सुश्री दीक्षा भगत, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी श्रीमती किसलय शर्मा, जिला मिशन समन्वयक श्री प्रशांत नागमणि, जिला समन्वयक श्री अवनीश पाण्डेय सहित अन्य पदाधिकारी, कर्मी एवं शिक्षक मौजूद थे।