
–एचबीएल सुगौली में अग्नि पूजन के साथ पेराई सत्र 2025-26 की तैयारी हुई शुरू
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
जिले के सुगौली स्थित एचपीसीएल बॉयोफ्यूल्स लिमिटेड, इकाई-सुगौली चीनी मिल में आज बायलर पूजन कर अग्नि प्रदीपण कर दिया गया। वैदिक मंत्रों के साथ अग्नि प्रज्वलित का बायलर में डाला गया। इसी के साथ आगामी पेराई सत्र 2025-26 की तैयारी शुरू हो गई। इस माह के प्रथम सप्ताह में हुई भारी वर्षा की वजह से गन्ना पेराई का कार्य अब नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह तक टल गया है। गन्ना खेतों में पानी भरा हुआ है। जिसके कारण खेतों से गन्ना निकाल पाना इस माह में सम्भव नहीं है।
इसलिए गन्ना पेराई कार्य नवम्बर से शुरू किया जाएगा। उक्त जानकारी कारखाने के कार्यकारी महाप्रबंधक रमेश शुक्ला ने दी ।बताया कि इस वर्ष 40 लाख क्वींटल गन्ना पेराई के लक्ष्य को नवम्बर 2025 से मार्च 2026 के बीच हांसील कर लिया जाएगा। सुगौली इकाई के आरक्षित क्षेत्र में 90 प्रतिशत से अधिक रकवे में अगेती प्रजाति के गन्नों की खेती हुई है। जिसे अक्टुबर माह के अन्त से पेराई करने की तैयारी थी। परन्तु 4 अक्टुबर को हुई भारी वर्षा की वजह से नीचले इलाकों में बाढ़ आ गई है। साथ ही लगभग सभी खेतों में बारीस का पानी जमा हो गया है। ऐसे में पेराई कार्य नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह से शुरू किया जाएगा। गन्ना उत्पादक किसानों के हीतों की रक्षा के लिए “सही तौल और समय पर दाम” देने की परम्परा इस वर्ष भी जारी रहेगी। महाप्रबंधक ने बताया कि मौसम के प्रतिकूल तेवर सभी के लिए चिन्ता का विषय है फिर भी गन्ना की फसल को धान और मक्का की अपेक्षा नुकसान कम होता है। इसलिए उन्होने किसानों से गन्ना की फसल का रकवा बढ़ाने की अपील की। इस अवसर पर आईटी प्रबंधक राजेश कुमार राव, गन्ना प्रबंधक अजय कुमार तिवारी, संजीव कुमार, अभियंता हरिओम द्विवेदी, साजीद अख्तर, चन्द्रशेखर कुमार, रंजीत दूबे, विवेक कुमार सहित पूरी इंजीनियरिंग विभाग की टीम मौजूद रहे। पूजा पर मुख्य पूजारी के रूप में कोजेन हेड प्रशांत केसरी ने पूजा अर्चना की। अगामी सीजन की तैयारी में दिन-रात लगे हुए कर्मचारियों एवं अधिकारियों में इस अवसर पर भारी उत्साह दिखाई दिया।
