सहारनपुर/उप्र जनपद सहारनपुर के देवबंद में पुलिस मुठभेड़ में गौकशी की तैयारी कर रहे दो आरोपी घायल अवस्था में गिरफ्तार,

Breaking news News उत्तरप्रदेश



ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर।



सहारनपुर। जनपद में अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना देवबंद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस मुठभेड़ के बाद गौकशी की घटना को अंजाम देने जा रहे दो आरोपियों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे .315 बोर, चार जिंदा और दो खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल तथा गौकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए हैं।

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में हत्या, गौकशी, चोरी, लूट, डकैती, नकबजनी, छिनैती और अवैध नशे के कारोबार जैसी आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए जनपद भर में लगातार सघन गश्त और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 25 दिसंबर 2025 की रात थाना देवबंद पुलिस टीम ग्राम झबीरन के पास रेलवे लाइन पुल पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी।इसी दौरान रहमतनगर की ओर से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस टीम द्वारा टॉर्च की रोशनी दिखाकर उन्हें रुकने का इशारा किया गया, लेकिन पीछे बैठे आरोपी ने अचानक पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। इसके बाद दोनों आरोपी मोटरसाइकिल मोड़कर वापस रहमतनगर की ओर भागने लगे, हालांकि हड़बड़ी में उनकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। इसके बावजूद दोनों बदमाश पेड़ों की आड़ लेकर दोबारा पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। एसपी देहात के मुताबिक पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लग गई, जिससे वे घायल हो गए और मौके पर ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नदीम उर्फ दानिश पुत्र मुस्तफा निवासी मोहल्ला बैरुन कोटला कस्बा व थाना देवबंद और शाकिब कुरैशी उर्फ छोटा पुत्र फैय्याज निवासी मोहल्ला सरसटा उर्फ अबुलमाली कस्बा व थाना देवबंद के रूप में हुई है। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।